तेगुसिगाल्पा: होंडुरास की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ मामले में अमेरिका में उनके प्रत्यर्पण के मुद्दे पर विचार करते हुए उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
इससे पहले मंगलवार को होंडुरास के सुरक्षा बलों ने श्री हर्नान्डेज़ के आवास को घेर लिया जब अमेरिका ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया। पूर्व राष्ट्रपति के बचाव पक्ष का कहना है श्री हर्नान्डेज़ को गिरफ्तार नहीं किया जाए, वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने के लिए राजी है।
होंडुरास के ब्रॉडकास्टर एचसीएच के अनुसार गिरफ्तारी वारंट जारी करने के न्यायधीश के फैसले पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
तीन सप्ताह से भी कम समय पहले पूर्व राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त हुआ है।
इससे पहले फरवरी में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि 53 वर्षीय हर्नांडेज़ को ‘विश्वसनीय’ मीडिया रिपोर्टों के आधार पर ब्लैकलिस्ट किया गया है। जिसमें उन पर मादक पदार्थों की तस्करी से संबंध होने का आरोप लगाया गया है। अमेरिका की सरकार पूर्व राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीतिक अभियानों में अवैध गतिविधियों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया है।