सोनीपत: केएमपी पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
सोनीपत जिले के खरखौदा उपमंडल के अन्तर्गत आने गांव पिपली टोल प्लाजा के पास यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई, वहीं मंगेतर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया है।
बता दें कि दीप सिद्धू दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उस समय और प्रसिद्ध हो गए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था।
जानकारी के अनुसार, पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कार्पियो कार में सवार होकर दिल्ली से पंजाब के लिये चले थे। देर रात केएमपी पर खरखौदा उपमंडल के गांव पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे, वहीं उनकी मंगेतर रीना राय की हालत गंभीर थी। इस पर पुलिस ने दीप सिद्धू के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया, वहीं उनकी मंगेतर रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि दीप सिद्धू पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।