दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला कारोबारी ऋषि अग्रवाल कहां छुपा है इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में चुप्पी तोड़कर देश को असलियत बतानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह वही कारोबारी ऋषि अग्रवाल हैं जो गुजरात वाइब्रेंट में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का मुख्य अतिथि होता था और श्री मोदी जिसे अपने साथ विदेश यात्राओं पर ले जाते थे।
उन्होंने कहा कि ऋषि अग्रवाल के बैंक घोटाले पर उसकी कंपनी एबीजी शिपयार्ड से वसूली के लिए बैंक डी आर टी यानी ऋण वसूली न्यायाधिकरण गया तो ट्रिब्यूनल ने ऋषि अग्रवाल की चल और अचल संपत्ति बेचकर बैंक के 13975 करोड रुपए की वसूली का आदेश दिया।
उन्होंने कहा न्यायाधिकरण ने यह आदेश 27 दिसंबर 2018 को दिया लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस मामले में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और ऋषि अग्रवाल की कंपनी देश के बैंकों का पैसा लूट कर आम लोगों को चूना लगाती रही। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी आग्रह किया गया लेकिन इसमें भी सरकार ने कोई तत्परता नहीं दिखाई और पिछले सप्ताह उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि ऋषि अग्रवाल को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही हैं जिनमें कभी कहा जा रहा है कि वह सिंगापुर में है, कभी कहा जा रहा है कि वह जर्मनी में है या किसी अन्य देश में है। यह भी खबर आ रही है कि उसके पास कई पासपोर्ट है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस घोटालेबाज को पकड़ कर देश की जनता को न्याय देना चाहिए और मोदी को चुप्पी तोड़कर असली स्थिति देश को बतानी चाहिए।
जहां एक तरफ अभी तक कांग्रेस पर हमेशा घोटालों और घोटाले करने वालो को शय देने के आरोप लगते रहे है, तो वही आज कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को ऋषि अग्रवाल कैसे में घेर लिए हैं, और जमकर चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा हैं।