कुंद्रा पॉर्नोग्राफी मामला:चार और हिरासत में – Polkhol

कुंद्रा पॉर्नोग्राफी मामला:चार और हिरासत में

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पॉर्नोग्राफी मामले में चार और हिरासत में लिए गए। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के वर्साेवा और बोरीवली इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इनकी गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई है। आरोपियों की पहचान नरेश रामावतार पाल (29), सलीम सैय्यद (32), अब्दुल सईद (24) और अमन बरनवाल (22) के रूप में हुई है।

इन कथित आरोपियों को वेब सीरीज के हर शूट के लिए कथित तौर पर 2,000 रुपये मिलते थे।

पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। उन पर राज कुंद्रा के कथित रूप से स्पष्ट यौन वीडियो वितरित/ प्रसारित करने के लिए भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बाद में दिन में रिमांड के लिए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

चश्मदीदों से जानकारी निकलवाएंगी क्राइम ब्रांच 

क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि यह चार कर्मचारी केस में बड़ा रोल निभाएंगे। राज कुंद्रा और अन्य लोग केस से जुड़ी बातों का खुलासा नहीं कर रहे हैं और ज्यादा बातें नहीं बता रहे हैं. ऐसे में उनकी कंपनी के यह चार कर्मचारी इस मामले की जरूरी जानकारी निकलवाने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। इन चार कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी लेंगी। उनसे पूछा जाएगा कि पोर्नोग्राफी रैकेट कैसे चलाया जा रहा था, फाइनेंसियल डील्स और बाकी चीजों के बारे में भी पता लगाया जाएगा। क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राज कुंद्रा पैसों को कैसे मैनेज करते थे।

राज की कंपनी से बरामद हुआ लॉकर 

शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर राज कुंद्रा की कंपनी विआन की फिर से तलाशी ली। अंधेरी वेस्ट में स्थित इस कंपनी से क्राइम ब्रांच को एक लॉकर बरामद हुआ है, जिसे छीपाकर रखा गया था बताया जा रहा है कि इस लॉकर से बिजनेस कई दस्तावेज और क्रिप्टो करेंसी बरामद हुई है। अभी क्राइम ब्रांच दस्तावेजों का विश्लेषण करने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *