योगी सरकार जितना विकास कार्य पिछली सरकारें सालों में न करा पायीं: स्मृति – Polkhol

योगी सरकार जितना विकास कार्य पिछली सरकारें सालों में न करा पायीं: स्मृति

सिद्धार्थनगर: केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार मे जितना विकास कार्य हुआ है,उतना कार्य पिछले कई वर्षो मे नही हुआ था।

विधानसभा डुमरियागंज के विधायक भाजपा से प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में पथरा बाजार मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते थे। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नही लगने पायी लेकिन जैसे ही भाजपा के विधायक हुए और प्रदेश मे सरकार बनी तो सबसे पहले बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना करायी गयी और भू माफियाओं को जेल जाना पड़ा। करोड़ों रूपये की जमीनों पर भू माफियाओं को कब्जा था लेकिन भाजपा सरकार मे सबका सफाया हो गया और सरकारी जमीन पर अब सरकार का पूरा कब्जा है।

सरकार ने किया हर वर्ग के लिए काम : स्मृति ईरानी

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गो के लिए कार्य किया है। किसानो को खाद,पानी,दवा,बीज समेत अन्य उपयोग के लिए किसान सम्मान निधि देने का कार्य हुआ है। कोरोना काल मे कोई भी व्यक्ति भूख से मरने नहीं पाया है क्योंकि भाजपा सरकार सबका दर्द समझती है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने बिना भेदभाव के विकास कार्यो को बढ़ावा दिया और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कार्य किया है। एक समय था जब डुमरियागंज मे गुण्डा राज चलता था लेकिन भाजपा सरकार मे गुण्डे डुमरियागंज क्या प्रदेश छोड़ कर चले गये है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबके हितों के लिए सोचती है,किसानो,नौजवानो,महिलाओं के लाभ के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं भी संचालित करके उन्हे योजनाओं का सीधा लाभ दिया है और सभी वर्ग खुशहाल है। विरोधी तो विरोध करते रहेगे लेकिन जो सच्चाई है उसे कौन छिपा पायेगा। भाजपा सबसे अधिक सीट जीत कर दुबारा फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

इस मौके पर संसद सदस्य जगदम्बिका पाल, डुमरियागंज के विधायक भाजपा से प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *