रामनगर: जिम कार्बेट नेशनल पार्क से लगे गांव में रिस्पांसिबल टूरिज्म इनीसियेटिव के तहत रॉयल एनफील्ड, वेस्ट वॉरियर्स कोर्बेट, कोर्बेट टाईगर रिजर्व, ग्राम पंचायत और सी टीआर के संयुक्त सहयोग से पर्यावरण सखी द्वारा कानिया ग्रामपंचायत को स्वच्छ और कचरा मुक्त गांव बनाने हेतु उद्घाटन ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह परिहार, ई डी सी मेंबर और बी टी सी मेंबर ने किया।
क्या और कैसे होगा काम, जानें?
रिस्पांसिबल टूरिज्म इनिसियेटिव के अंतर्गत “पर्यावरण सखी” घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए बैग भी प्रदान किया गया। सभी घरों से निकलने वाले सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, पेपर , गत्ता, काँच, धातु आदि को “पर्यावरण सखी” द्वारा इकट्ठा कर पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) हेतु आगे भेजा जायेगा ।हिम्मतपुर डोटियाल, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की परिसीमा से लगा हुआ गांव है, जो खेती किसानी के लिए काफी जाना जाता है, लेकिन शहरों की भांति इस गांवों में भी प्लास्टिक कचरे के ढेर लगने से संकट बनता जा रहा हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह परिहार, वेस्ट वारियर्स संस्था, कोर्बेट टाईगर रिजर्व और ब्लॉक ऑफिस के सयुंक्त प्रयास से कनिया को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का अभियान शुरू हुआ है। स्वयं सहायता समूह की महिलाए, ग्राम पंचायत एवं वेस्ट वारियर्स संस्था मिलकर अब इस गांव को कचरा मुक्त गांव बनाएगी और एक ऐसा मॉडल तैयार करेगी जिससे क्षेत्र के सभी गांव को इस मुहीम से जोड़ कर कचरा मुक्त क्षेत्र बनाया जायेगा।ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह परिहार ने देवीपुर बासीटीला में घर घर जाकर नागरिकों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने पंचायत से प्रत्येक घर, दुकान इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपील किया व भविष्य में नियमों का पालन नहीं करने पर आर्थिक दण्ड लगाने के लिए सचेत किया ।पर्यावरण सखियों ने इसकी जिम्मेदारी को लेते हुए कहा कि हम महिलाएं अपने गांव को पर्यावरण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी के सहयोग की अपील किया ।