डोईवाला: सियाचिन में शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंच गया है, शहीद का पार्थिव शरीर बीते दिन 3:00 बजे रुड़की स्थित एमएच में ला कर रखा गया और आज सुबह डोईवाला स्थित शहीद के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
नम हुई सबकी आंखें
पार्थिव शरीर को देख सबकी आंखें नम हो गई तो वही शहीद की पत्नी सहित पूरा परिवार फफक फफक कर रो पड़ा तो वही शहीद के माता पिता बेसुध होकर गिर पड़े।
कैसे हुए शहीद
आपको बता दें बीते 2 दिन पहले ड्यूटी में ग्लेशियर टूटने के कारण कन्हरवाला डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया इसके बाद सड़क मार्ग से जोगिंद्र चौहान का पार्थिव शरीर शाम करीब 3:00 बजे रुड़की एमएच पहुंचाया गया तो वही रुड़की से बलिदानी जोगेंद्र के पार्थिव शरीर को सुबह 8:00 बजे उनके आवास पर लाया गया पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखें नम हो गई हर किसी की आंखों में आंसू थे।

आज ही के दिन 25 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे शहीद जगेंद्र
आपको बता दें कि हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान आज 25 फरवरी को ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, पर इससे पूर्व ही ड्यूटी के दौरान हादसे में वह शहीद हो गए, उसके बाद मौसम के में खराबी के चलते बुधवार को उनका पार्थिव शरीर नहीं पहुंचाया जा सका और आज सुबह 25 फरवरी को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंच गया है, साथ ही हरिद्वार गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।