Up चुनाव: सनातन धर्म के ध्वज को ऊंचा रखने के लिये भाजपा जरूरी: योगी – Polkhol

Up चुनाव: सनातन धर्म के ध्वज को ऊंचा रखने के लिये भाजपा जरूरी: योगी

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रयागराज की पुरातन पहचान को पुनर्स्थापित किया है। सनातन धर्म के ध्वज को ऊंचा रखने के लिये भाजपा सरकार आवश्यक है।

मेजा,करछना और प्रतापपुर एवं हंडिया विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने चुनाव के बाद भागने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बिना नाम लिए हमला किया कि किसी ने 11 मार्च का टिकट भी बुक करा लिया है। बहुत से लोगों को कोरोना और यूक्रेन संकट की वजह से टिकट नहीं मिल पा रहा है, इसलिए बिलों में छिप रहे हैं।

पहले की सरकारें सैफई महोत्वस के नाम पर क्या करती थी, सबको पता हैं : योगी 

उन्होने कहा कि प्रयागराज चुनाव लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का माध्यम भी है। मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहे हैं। पहले एयर कनेक्टिविटी नहीं थी। हमने इसे शुरू किया। हमने बेहतर कनेक्टिविटी से दिलों को भी जोड़ा है। दंगामुक्त ही नहीं, भयमुक्त प्रदेश भी दिया है। पहले की सरकारें सैफई महोत्वस के नाम पर क्या करती थी, सबको पता है। आज जब महोत्सव की बात होती है, तो अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा में रंगोत्सव, काशी की देव दीपावली और प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन सबके सामने आ जाता है।

योगी बोले पहले बिजली का भी मजहब होता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले बिजली मिल पाती थी। 2017 के बाद हर उस गांव तक बिजली पहुंचाई, जहां आजादी के बाद नहीं पहुंची थी। सबको पर्याप्त और बिना भेदभाव के बिजली मिल रही है। पहले बिजली का भी मजहब होता था।

उन्होने कहा कि कोरोना की वैक्सीन सबको फ्री मिल रही है। अगर सपा बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक गई होती। हमारी सरकार में बिना भेदभाव के महीने में दो बार राशन मिला है। पहले राशन और गरीबों की योजनाओं का पैसा कहां चला जाता था। यही पैसा इत्र वाले मित्र के यहां चला जाता था।

अगले पांच साल में हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ा जाएगा : योगी

योगी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि 10 मार्च को फिर से सरकार बनने के बाद होली-दिवाली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को दो बार फ्री रसोई गैस दिया जाएगा। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम की बस में फ्री यात्रा, जन्म से स्नातक की शिक्षा के लिए 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपया, कन्या की शादी के लिए 51 हजार से बढ़ाकर अब एक लाख रुपया दिया जाएगा। अगले पांच साल में हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ा जाएगा। अभी 1 करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जा रहा है, इसे बढ़ाकर 2 करोड़ किया जाएगा। अन्नदाता किसान को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली मिलेगी। यह सभी कार्य करने के लिए दमदार सरकार चाहिए।

उन्होने कहा “ सपा का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाना था। अब अयोध्या चित्रकूट संवर रहा, काशी भव्य बन रही है। मां विंध्यवासिनी का धाम भी नए तेज के साथ मां के गुणगान को गाने के लिए उतावला हो रहा है। पैसे के लिए हमारे पास एक यंत्र है। मैं उसका नाम लूंगा, तो सपा वाले चिढ़ जाएंगे। हम हाइवे बनाते हैं, तो बुलडोजर की जरूरत पड़ती है और माफिया की अवैध कमाई को जब्त करने के लिए भी बुलडोजर तैयार रहता है। इसी पैसे से विकास कार्य होता है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर रोड शो कर उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *