चेन्नई के मेयर पद के लिए आर. प्रिया ने ली शपथ, कहा- दलित महिला को मौका देने के लिए वह मुख्यमंत्री की आभारी – Polkhol

चेन्नई के मेयर पद के लिए आर. प्रिया ने ली शपथ, कहा- दलित महिला को मौका देने के लिए वह मुख्यमंत्री की आभारी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मेयर पद के लिए द्रविड़ मुनेत्र कझागम (डीएमके) उम्मीदवार आर. प्रिया निर्विरोध चुनी गई, उन्होंने 4 मार्च शुक्रवार को चेन्नई निगम के मेयर पद की शपथ ले ली है। मंगलापुरम की 29 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट आर प्रिया ने शनिवार को शपथ लेने के बाद, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक एक दलित महिला को मौका दिया है, वह इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएगी।

नवनियुक्त मेयर आर प्रिया ने कहा

चेन्नई की नवनियुक्त मेयर आर प्रिया ने शनिवार को शपथ लेने के बाद, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को धन्यवाद देते हुए, कहा, ‘मैं एक दलित महिला हूं और सीएम ने मुझे चेन्नई कार्पोरेशन के मेयर का पद दिया है। मैं उनकी आभारी हूं।’ उन्होंने आगे कहा ‘मैं अपने कर्तव्यों को कुशलतापूर्वक करने के लिए जब भी आवश्यकता होगी, मैं मुख्यमंत्री से परामर्श लूंगी।’

आपको बता दें कि 28 वर्षीय आर. प्रिया चेन्नई की सबसे छोटी और तीसरी महिला मेयर हैं। चेन्नई कारपोरेशन की 1688 में स्थापना की गई थी। इतिहास में पहली बार है, जब कोई दलित महिला चेन्नई की मेयर का पद संभालने जा रही हैं। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में वह वार्ड 74 मंगलापुरम की पार्षद चुनी गईं। बता दें कि 11 साल के लंबे वक्त के अंतराल के बाद हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार किसी महापौर ने ग्रेटर चेन्नई कारपोरेशन (जीसीसी) में शपथ ली है।

नेताओं ने दी मेयर आर प्रिया बधाई

ग्रेटर चेन्नई कारपोरेशन कमिश्नर गगन सिंह बेदी ने आर प्रिया को 4 मार्च को मेयर पद की शपथ दिलाई, बता दे कि वह चेन्नई की 49वीं मेयर हैं। उनके शपथ ग्रहण के बाद, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम, मानव संसाधन एवं सीई मंत्री पीके शेखर बाबू समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *