सितारगंज: सितारगंज थाना क्षेत्र के अमरिया चौक से कुछ दूरी पर वीरेंद्रनगर मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार व अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के लिए भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है एवं गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है।
यात्रियों से भरी बस अचानक पलटते ही घायल यात्रियों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण राहत व बचाव के लिए दौड़ पड़े। पुलिस प्रशासन में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायलों समेत सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह दानू ने घायल यात्रियों को दो एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज भेजा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के सीएमएस राजेश आर्य ने बताया कि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में चल रहा है। वहीं दो लोगों की हालात काफी गम्भीर बताई जा रही हैं, जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।