देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार के नीचे – Polkhol

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार के नीचे

दिल्ली:  देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार से नीचे हो गयी है वहीं पिछले 24 घंटे में 4362 नए मामले दर्ज किये गये और 66 मरीजों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 9620 लोग कोरोना से ठीक होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,23,98,095 तक हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 5324 घटकर 54,118 रह गई है। वहीं, इस महामारी से 66 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,15,102 तक पहुंच गया है।

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिवकरी दर 98.68 फीसदी और सक्रमण दर 0.13 फीसदी बनी हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1669 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 14,968 रह गयी। वहीं, 3033 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,30,941 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66,180 हो गया है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 329 घटकर 7711 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 688 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,17,362 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,740 हो गया है।

तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 361 घटकर 2770 रह गये है। वहीं 554 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,10,228 हो गयी है, जबकि तीन मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,015 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 38 घटकर 3286 रह गयी है। इस दौरान 264 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,99,298 हो गयी है। वहीं राज्य में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39,991 पर पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *