ऊर्जा ब्रेकिंग….. हमारी खबर का असर : शासन ने लिया संज्ञान! – Polkhol

ऊर्जा ब्रेकिंग….. हमारी खबर का असर : शासन ने लिया संज्ञान!

पिटकुल के निर्माण कार्यों एवं अमेन्डमेंट आफ कान्ट्रेक्ट सहित अनेकों प्रकरणों पर होगी जाँच!

उच्चस्तरीय जाँच कल से शुरू!

(सुनील गुप्ता, ब्यूरो चीफ)

देहरादून। ऊर्जा विभाग के पिटकुल में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटालों के गम्भीर प्रकरणों पर समय समय पर किये गये खुलासे व जनहित में की गई शिकायतों पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने संज्ञान लेते हुये एक उच्चस्तरीय पाँच सदस्यों की जाँच कमेटी गठित करते हुये जाँच के प्रथम चरण कल से ही शुरू किये जाने के आदेश आज जारी किये हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस राधा रतूडी़ ने इस जाँच कमेटी का अध्यक्ष अपर सचिव ऊर्जा डा. अहमद इकबाल को बनाया है तथा पाॅवर ग्रिड कारपोरेशन के पूर्व निदेशक एवं स्वतंत्र निदेशक पिटकुल आर. पी. ससमल जैसे विद्वान और कड़क अधिकारी के स्तर पर तकनीकी जाँच होगी। इस कमेटी में यूजेवीएनएल के निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, यूपीसीएल के कम्पनी सचिव राशिद जिलानी मलिक सदस्य एवं पिटकुल के मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र चतुर्वेदी इस समिति के सस्य सचिव होंगे जो पिटकुल के प्राईस वैरीयशन सहित अन्य प्रकरणों के कागजात समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

ज्ञात हो कि हमारे द्वारा पिटकुल में अनियमितताएं के लेकर समय समय पर समाचार प्रकाशित किये गये थे एवं अन्य लोगो द्वारा जनहित में वर्तमान प्रभारी एमडी के समय में हुये भ्रष्टाचार के काले कारनामों को लेकर भारत सरकार, राज्यपाल व मुख्य सचिव स्तर पर शिकायतों हो रही थी जिन पर संज्ञान लेते हुये अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का यह कडे़ कदम के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी बताया जा रहा है कि अपर सचिव डा.अहमद इकबाल व सासामल जैसे कड़क व ईमानदार अधिकारी के जाँच कमेटी में रखे जाने से पिटकुल के अनेकांत घोटालेबाजों के नींद उड़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *