उधमपुर विस्फोट आईईडी से होने का शक : पुलिस – Polkhol

उधमपुर विस्फोट आईईडी से होने का शक : पुलिस

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को हुए धमाके के कुछ घंटों बाद ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि विस्फोट कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किये जाने का शक है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि 14 अन्य घायल हुए थे।

सिंह ने डीआईजी, एनआईए अधिकारियों, सीआरपीएफ अधिकारियों और बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ उधमपुर के सलाथिया चौक में विस्फोट स्थल का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की।

उन्होंने कहा, “फोरेंसिक जांच और साइट की सावधानीपूर्वक और सूक्ष्म जांच से अधिक सटीक तथ्य सामने आएंगे। मामले की जांच शुरू हो गई है।”

सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया,“उधमपुर में तहसीलदार कार्यालय के पास रेहरी के करीब विस्फोट हुआ। एक की जान चली गई, घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मैं मिनट दर मिनट डीसी इंदु चिब के संपर्क में हूं। विस्फोट के सटीक कारण और उत्पत्ति का पता लगाया जा रहा है… कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।”

इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि संदिग्ध विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, “शुरुआत में, विस्फोट की प्रकृति का पता नहीं चला था, लेकिन अन्य एजेंसियों के साथ एफएसएल टीम काम पर है। हमने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *