यूक्रेन के निप्रो, लुत्स्क, इवानो-फ्रैंकिव्स्क में रूस का हवाई हमला – Polkhol

यूक्रेन के निप्रो, लुत्स्क, इवानो-फ्रैंकिव्स्क में रूस का हवाई हमला

कीव: यूक्रेन के शहर निप्रो के रिहायशी इलाकों में शुक्रवार को रूसी सेना के तीन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यूक्रेन की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी।

शहर के मेयर रुस्लान मार्टसिंकिव के मुताबिक, पश्चिमी यूक्रेन में स्थित शहर इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एयरपोर्ट के समीप विस्फोट होने की सूचना मिली है।

कीव इंडिपेंडेंट समाचार पत्र ने वोलीन क्षेत्रीय प्रशासन,यूरी पोहुलयको के दिए बयान के हवाले से यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी शहर लुत्स्क के एयरफील्ड के पास भी चार विस्फोट होने की जानकारी दी है।

यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान में देश के दूसरे छोर पर स्थित लुत्स्क और निप्रो शहर भी अब इस संघर्ष की चपेट में आ गया है।

लुत्स्क के मेयर ने लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित किसी भी जानकारी को साझा न करने की अपील की है।

यूक्रेनी मीडिया ने उत्तर पश्चिम यूक्रेन में बसे शहर लुत्स्क के साथ-साथ नीपर नदी के किनारे स्थित शहर निप्रो में विस्फोट होने की सूचना दी है।

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन शहरों में इससे पहले गोलीबारी नहीं हुई थी। यहां विस्फोट होने के कुछ घंटे पहले हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे।

लुत्स्क शहर के मेयर ने शहर के एयारफील्ड के पास विस्फोट होने की पुष्टि की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ”सभी अपने शेल्टर में चले जाएं।” इसी के साथ उन्होंने स्थानीय निवासियों से हमले से संबंधित किसी भी तस्वीर या वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा न करने की भी अपील की है।

यूक्रेन के आईसीटीवी ने जानकारी दी कि एयरफील्ड के पास एक संयंत्र में आग लगा दी गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, निप्रो में भी तीन धमाके हुए हैं। इनमें से एक धमाका दो मंजिला एक जूते की फैक्ट्री में हुआ है। दो अन्य धमाके एक किंडरगार्डेन और एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में हुए हैं।

स्थानीय जल प्रबंधन कंपनी चेर्निहिवोडोकनाल के अनुसार, रूसी सेना ने उत्तरी शहर चेर्निहाइव में वॉटर सप्लाई नेटवर्क को भी प्रभावित किया है। कंपनी ने प्रभाव क्षेत्र की पहचान कर इसके ठीक होने में तीन से चार घंटे लगने की जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *