सपा भाजपा की जीत हार पर समर्थकों ने लगायी अनोखी शर्त – Polkhol

सपा भाजपा की जीत हार पर समर्थकों ने लगायी अनोखी शर्त

बदायूं : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार जीत का फैसला भले ही हो गया हो मगर यहां के एक गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक ने शर्त के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक को अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिये देना कबूल कर लिया है।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किमी दूर विकास खंड म्याऊं क्षेत्र के गांव विरियाडांडा निवासी किसान विजय सिंह और शेर अली शाह ने चौपाल पर छिड़ी चुनावी चर्चा के दौरान शर्त लगायी थी कि अगर सपा जीती तो विजय अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिये शेर अली को सौंप देगा जबकि भाजपा के जीतने पर शेर अली चार बीघा जमीन विजय को देगा।

इसके लिए गांव में 12 लोगो की गवाही पर दोनों ने बाकायदा शर्त का लिखितनामा भी तैयार किया है। अब यही लिखितनामा सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। हालांकि कानूनी रूप से इस लिखितनामे का कोई महत्व नहीं है।

शेर अली ने कहा कि शर्त वाले दिन ही विजय के भाई उनके घर पर आए थे और कहने लगे कि विजय शराब पीता है उसकी इस बात को खत्म करो। शेर अली ने बात खत्म करने पर सहमति भी दी लेकिन साथ ही कहा कि वह अपनी बात से पीछे हटने वाले नहीं है। अब बीजेपी सरकार आ गयी है मुझ पर दबाब पड़ेगा तो जमीन मुझे देनी पड़ेगी ।

विजय सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात नही की। अब इस शर्त पर सबकी निगाहें बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *