रालोद ने भंग की सभी इकाइयां और कार्यकारिणी,21 को बैठक – Polkhol

रालोद ने भंग की सभी इकाइयां और कार्यकारिणी,21 को बैठक

लखनऊ:  राष्ट्रीय लोकदल (रालाेद) ने 21 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित अपने विधायकों की बैठक बुलायी है और साथ ही प्रदेश,क्षेत्रीय और जिला एवं फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।

जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से किया गया भंग

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में 21 मार्च को पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक दोपहर 12 बजे यहां प्रदेश कार्यालय में होगी।

उन्होने बताया कि सिंह के निर्देशानुसार रालोद के प्रदेश, क्षेत्रीय और जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

गौरतलब है कि रालोद ने विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ा था जिसमें उसके आठ उम्मीदवारों की जीत हासिल हुयी है।

तो वही रालोद मैं हो रही विधायकों की उठापटक से कहीं ना कहीं यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सपा से या तो अलग होंगी या कोई और नहीं रणनीति पर समन्वय बैठाया जा सकता है। तो वही अब इस बैठक के बाद जब आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जाएगी या फिर नए प्लांट के बारे में कुछ बताया जाएगा उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार रालोद अब किस ओर जा रही है या किस विचारधारा के साथ आगे काम करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *