देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर दिया था एक बयान
बताते चलें कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर एक बयान दिया था जिस पर कांग्रेस पार्टी की किरकिरी हुई।और उस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने इस बयान पर अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। परंतु पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश में बयानबाजी और मंथन जारी है जिसमें पार्टी के नेता हार की वजह मुस्लिम यूनिवर्सिटी बयान को देख रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेसी नेता अकील अहमद खुलकर सामने आगे आए और पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2017 में 11सीटें और 2022 में 19 सीटे आई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली यह कहना गलत है।
अकील अहमद ने कहा कि पंजाब, गोवा और उत्तर प्रदेश राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा वहां तो हम बयान देने नहीं गए आखिर वहां कांग्रेस पार्टी क्यों हारी। उन्होंने साफ तौर पर कहा की पार्टी को समीक्षा करनी चाहिए, कि आखिर विधानसभा चुनाव में कहां कमी पेशी रह गयी। अकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि कांग्रेस पार्टी की हार क्यों हुई है