मिसाइल चलने की घटना को लेकर राजनाथ का राज्यसभा में बयान – Polkhol

मिसाइल चलने की घटना को लेकर राजनाथ का राज्यसभा में बयान

 दिल्ली:  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अनजाने में एक मिसाइल के चलने की घटने को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसके लिए एक औपचारिक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं जिससे दुर्घटना के सटीक कारणों से पता चल सके।

ऑपेरशन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है : राजनाथ

सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में नौ मार्च को दुर्घटनावश एक मिसाइल के चलने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑपेरशन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है हम अपने हथियार प्रणाली की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं इस संबंध में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।

मैं सदन को आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है :  राजनाथ 

उन्होंने कहा, “मैं सदन को आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारी सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं तथा इस प्रकार के सिस्टम को हैंडल करने का अच्छा अनुभव रखती है।”

जांच के दौरान अनजाने में एक मिसाइल चल गई थी : राजनाथ

सिंह ने नौ मार्च की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जांच के दौरान अनजाने में एक मिसाइल चल गई थी। मिसाइल यूनिट के रुटीन रखरखाव और निरीक्षण के दौरान शाम को लगभग सात बजे दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गयी थी। बाद में पता हुआ कि यह मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में जा गिरी। यह घटना खेदजनक है परंतु राहत की बात है कि इस दुर्घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *