झांसी: उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सड़क पर उतरे।
होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय पुलिस बल, जोनल रिजर्व पुलिस बल व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल, क्यूआरटी के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
अधिकारियों ने आगामी रंगों के त्योहार होली और शब-ए-बारात के लिए लोगों को बधाई दी साथ ही सभी से त्योहार हर्षाेल्लास लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से बातचीत भी गयी ।
ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी

जिले में घनी आबादी वाले तथा संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक तथा खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों की ‘ब्रीथ एनालाइजर’ से जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस व यातायात निरीक्षक द्वारा हाइवे, प्रमुख तिराहों, अंतर्प्रांतीय एवं अंतर्जनपदीय बॉर्डर्स पर बैरियर लगाकर तथा ब्रीथ ‘एनालाइज़र’ के माध्यम से तीन सवारी वाहन तथा बाइक से स्टंट करने वाले नवयुवकों की निगरानी की जा रही है तथा दोषी मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
चेकिंग के दौरान नाबालिग लड़के या लड़कियों द्वारा बाइक चलाते हुए मिलने पर उनके अभिभावकों को तलब कर उन्हें सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस के अधिकारी अभिभावकों को नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने के बारे में समझाने का भी काम कर रहे हैं।