बदहाली की शिकार है रामपुर में खूबसूरत संसदनुमां नगरपालिका की इमारत – Polkhol

बदहाली की शिकार है रामपुर में खूबसूरत संसदनुमां नगरपालिका की इमारत

रामपुर:  उत्तर प्रदेश के रामपुर में नगर पालिका परिषद की संसद भवन के जैसी दिखने वाली खूबसूरत इमारत, सरकार की अनदेखी के चलते रफ्ता रफ्ता दरकने लगी है। बदहाली की शिकार हो रही इस इमारत के रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

इमारत के रखरखाव के नाम पर सिर्फ की जा रही है खानापूर्ति

रामपुर में नागरपालिका भवन की इस इमारत का निर्माण पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की पहल पर हुआ था। संसद भवन की तर्ज पर बनायी गयी इस इमारत के रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इस वजह से यह खूबसूरत इमारत अपनी खूबसूरती को धीरे धीरे खोती जा रही है।

यह बात दीगर है कि प्रशासन इसके रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा जरूर करता है लेकिन इमारत की दरकती दीवारें, इसकी हकीकत को उजागर कर देती है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फातिमा जबीं ने बताया कि इमारत को हुये नुकसान का आंकलन करके जीर्णोद्धार कार्य का ‘एस्टीमेट’ तैयार कराया जा रहा है। जल्द जिलाधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया का पालन करते हुए इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

विहित प्रक्रिया के अनुसार नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में अक्सर नगरपालिका के रखरखाव को लेकर भी प्रस्ताव पारित कर रखरखाव में सालाना लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं। बावजूद इसके, इमारत की खूबसूरत टाइलें, कीमती पत्थर, रंग रोगन आदि कामों में लापरवाही बरते जाने के चलते इसकी खूबसूरती धीरे-धीरे नष्ट हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *