ईरान ने इजरायली हमले के जवाब में दागे थे एरबिल पर रॉकेट – Polkhol

ईरान ने इजरायली हमले के जवाब में दागे थे एरबिल पर रॉकेट

वाशिंगटन:  ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि देश की ड्रोन फैक्टरी पर इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने इराक के एरबिल शहर पर हमला किया था।

इजरायल ने कथित तौर पर दर्जनों ईरानी सैन्य ड्रोन ध्वस्त कर दिए

मीडिया ने गुरुवार को बताया कि इजरायल ने फरवरी में खुफिया तरीके से एक ईरानी ड्रोन फैक्टरी पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने रविवार को इराकी शहर एरबिल पर हमला किया। ईरान ने रविवार तड़के 12 रॉकेट एरबिल स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और कुर्दिस्तान 24 टीवी स्टेशन के पास दागे थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने ली है, जो ईरानी सशस्त्र बलों की एक शाखा है। मीडिया ने बताया कि ईरान ने इजरायली बलों के दो मोसाद प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाया।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, छह इजरायली आत्मघाती क्वाडकॉप्टर ड्रोन ने 12 फरवरी को केरमानशाह शहर के पास ईरानी सैन्य संयंत्र पर हमला किया था, जिसमें इजरायल ने कथित तौर पर दर्जनों ईरानी सैन्य ड्रोन ध्वस्त कर दिए।

उल्लेखनीय है कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ फरवरी में चलाये गये इस अभियान में अमेरिका की कोई भूमिका है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *