शामली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने गुरूवार को कहा कि अपराधी तत्वों पर नकेल कसने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में बुलडोजर चलता रहेगा।
योगी के बुलडोजर ने शुरू कर दिया है अपना काम
अपने फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई है। जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं। यह योगी सरकार की ही देन है कि आजम खान आज भी जेल में बंद है। अभी तो सरकार का औपचारिक गठन भी नहीं हुआ है और योगी के बुलडोजर ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।
डबल इंजन की सरकार ने ठंडे किए अपराधियों के हौसले
उन्होने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में सुशासन कायम रहे, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों सुरक्षित रहे, जब से उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगी थी अपराध करने वालों के मंसूबे फिर से जागने लगे थे, लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को प्रचंड बहुमत मिला वैसे ही अपराधियों के हौसले ठंडे हो गए। जो लोग कैराना और कांधला को लेकर गलतफहमी पाले हैं वह अपने दिमाग ठीक रखें, कि उत्तर प्रदेश में योगी राज है।
राणा ने कहा कि क्षेत्र व जनपद शामली के विकास का पहिया नहीं रुकेगा, उसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।