Russia-Ukraine: भारत से यूक्रेन युद्ध पर सख्त निर्णय लेने का होगा आग्रह – Polkhol

Russia-Ukraine: भारत से यूक्रेन युद्ध पर सख्त निर्णय लेने का होगा आग्रह

 दिल्ली:  जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को यहां होने वाली शिखर वार्ता के दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और भारत में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए पांच वर्षों में 42 अरब डॉलर के निवेश की संभावित घोषणा के अलावा, नयी दिल्ली से यूक्रेन युद्ध पर एक सख्त रुख अपनाने का आग्रह किये जाने का अनुमान है।

शाम हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ करेंगे शिखर बैठक 

प्रधान मंत्री किशिदा, जो इस क्षेत्र में चीन के प्रभुत्ववादी कदमों के मद्देनजर एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए जोर देने की उम्मीद कर रहे हैं, आज दोपहर बाद यहां पहुंचे। वह शाम हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ शिखर बैठक करेंगे।

साढ़े चार साल में जापान के प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा

साढ़े चार साल में जापान के प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है।  किशिदा इससे पहले जापान के विदेश मंत्री के रूप में पीएम मोदी से मिल चुके हैं।

जापानी प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन येन (42 अरब डॉलर) के निवेश की योजना की घोषणा करने की तैयारी में हैं।

हानेडा हवाई अड्डे पर अपने प्रस्थान से पहले, किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि उनका उद्देश्य एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए क्वाड देशों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है।

उन्होंने क्षेत्र में चीन के कदमों की निहित आलोचना के रूप में देखी गई टिप्पणी में कहा, “इंडो-पैसिफिक में यथास्थिति को बदलने का कोई भी एकतरफा प्रयास अस्वीकार्य है, इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करूंगा।”

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर  किशिदा को उम्मीद है कि वह मोदी को रूस पर सख्त रुख अपनाने के लिए मनाएगी।

शिखर बैठक तब हो रही है जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से 70 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यात्रा के दौरान दोनों पक्ष विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को बढ़ाने पर भी विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *