देहरादून। उत्तराखंड मुख्यमंत्री की दौड़ में 10 मार्च से यूँ तो दर्जनों नाम आ चुके परन्तु कौन बनेगा सीएम, ये तो समय ही बतायेगा? चर्चाओं के बाजार में कभी अनिल बलूनी तो कभी फिर से धामी के नाम पर आईपीएल के मैच की तरह सट्टेबाजी चल रही है? कोई भी विधायक सीएम के दावेदारी ठोकने में हिचकिचाहट महसूस न करके कम से कम मंत्री की कुर्सी रिजर्व कराने में तो लगा दिखाई ही पड़ रहा है।
सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक सीएम के नाम पर मंथन ही चल रहा है, किसी के नाम पर अभी आला कमान के मुहर नहीं लगी है। आज 19 मार्च को होने वाली विधान मंडल की बैठक में किसके नाम पर मोहर लगवानी है, इसके लिए हाईकमान ने वरिष्ट नेता राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
राजनीतिक गुणाभाग में हर तरह से उपयुक्त नामों में एक और नाम सुरेश भट्ट का भी उभर कर आ रहा है। सुरेश भट्ट के भी अनेकों प्लस प्वाईंट हैं जिन पर भी चिन्तन मनन चल रहा है। वैसे तो जहाँ पर लोगो की सोच खत्म होती है वहीं से मोदी और शाह की जोड़ी विशात बिछाना शुरू करती है। वह न जाने किसे पैराशूट से उतार दे और उत्तराखंड का सीएम बना दे, आश्चर्य न होगा!