युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू होगा

चंडीगढ़  हरियाणा युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पंचकूला में 20 मार्च से शुरू होगा।

यह प्रशिक्षण शिविर 20 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा जिसमें अलग-अलग मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

प्रदेश के सभी पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों को बुलाया जा रहा है। इसमें कांग्रेस की विचारधारा के साथ जोड़ने और पार्टी के इतिहास के बारे में और भविष्य की रणनीति तय करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हूडा मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे।

हरियाणा में हो रहे घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदेश स्तर पर आवाज उठाई जाएगी

इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा और प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा। खास तौर पर हरियाणा में हो रहे घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदेश स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी और इसमें युवा कांग्रेस का बड़ा अहम योगदान रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *