अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग 20 एवं 21 मार्च को आरएएस मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
दो पारियों में होगी परीक्षाएं
अजमेर मुख्यालय पर सचिव एच.एल. अटल ने आज बताया कि प्रदेश के समस्त संभागीय मुख्यालयों पर 113 परीक्षा केंद्रों पर 20371 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो पारियों में प्रातः नौ से बारह व दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
मेटल डिटेक्टर के जरिए होगी जांच
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए अजमेर आयोग कार्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका नंबर 0145-2635255 है। इसके अलावा संभाग मुख्यालयों अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच होगी और एक कक्ष में दो विक्षको की तैनाती की गई है।
अभ्यर्थी को एक घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
उन्होंने स्पष्ट किया कि मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और अभ्यर्थी को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। लिखित परीक्षा में चार प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-1, सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3, तथा सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र होंगे। अभ्यर्थी को चारों प्रश्न पत्र देने अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है।