पुलिस थाने में शराब के सेवन करने के मामले में जांच के आदेश

बड़वानी।  मध्यप्रदेश के बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अंजड़ थाने में होली खेलने के दौरान कथित तौर पर शराब सेवन के वीडियो वायरल होने का मामला कांग्रेस विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा उठाए जाने पर जांच के निर्देश दिए हैं।

3 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया

पुलिस अधीक्षक  शुक्ला ने बताया कि यहां से 16 किलोमीटर दूर अंजड़ थाने में होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों द्वारा होली खेले जाने के दौरान कथित तौर पर शराब के सेवन तथा एक बुजुर्ग महिला को नचाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक कुंदन सिंह मंडलोई जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री तथा राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने आरोप लगाया है कि अंजड़ थाने में असामाजिक तत्व और पुलिसकर्मियों द्वारा होली के दूसरे दिन शराब पीकर मौज मस्ती करने का वायरल हुआ अशोभनीय वीडियो अनुशासनहीनता प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी मामले को लेकर फरियाद करने आई एक बुजुर्ग महिला को भी पुलिसकर्मियों द्वारा नचाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की उश्रृंखलता से साफ दिखाई देता है कि पुलिस महकमे में कसावट का अभाव है। उन्होंने कहा कि वे उच्च स्तर पर इस मामले को उठाने के अलावा प्रदेश के गृह मंत्री से भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक  शुक्ला ने बताया कि इस महिला के वीडियो कथन लिए गए हैं। उसका स्पष्ट कहना है कि वह होली पर फाग मांगने आई थी और अपनी इच्छा से उसने वहां नृत्य किया था। डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि सभी संबंधित व्यक्तियों के कथन लिए जा रहे हैं और शीघ्र ही जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *