दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद कहा कि उन्हें नियम 267 के अंतर्गत कई सदस्यों के नोटिस मिले हैं जिन्हें खारिज कर दिया गया है।
सभापति के समक्ष आकर किया जोरदार हंगामा उठाई तख्तियां
इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू कराने का प्रयास किया तो तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, सुष्मिता देव तथा अन्य सदस्य नारे लगाते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गए। इनके समर्थन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वाम दलों के सदस्य अपनी- अपनी जगह पर खड़े होकर ज़ोर-ज़ोर से बोलने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।
सभापति ने की शांत होने अपील
नायडू ने सदस्यों से अपने स्थानों पर वापस जाने और शांत होने अपील की लेकिन इसका सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।