देहरादून। कल 24.03.2022 को श्री झण्डा जी मेला 2022 की नगर परिक्रमा हेतु रुट एवम डाइवर्जन प्लान-
रैली दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- sgrr बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- रेलवे स्टेशन –वाम्बे बाग- समाधी स्थल तक ।
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-
1. नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने से पूर्व बल्लीवाला चौक से कांवली रोड़ की ओर आने वाले यातायात को बल्लुपुर / जी.एम.एस. रोड़ की ओर डायवर्ट रहेगा एवम सहारनपुर चौक से कोई भी वाहन बल्लीवाला की ओर नहीं भेजा जाएगा ।
2. नगर परिक्रमा विंदाल पहुंचने पर बल्लूपुर / किशन नगर /बिंदाल से घंटाघर जाने वाले वाहनों को कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
3. नगर परिक्रमा घंटाघर से पल्टन बाजार प्रवेश करने पर बल्लूपुर/विंदाल / किसन नगर से ट्रैफिक को सामान्य किया जाएगा ।
4. नगर परिक्रमा दर्शनी गेट पहुँचने पर निरंजनपुर मंडी / लालपुल/ मातावाला बाग से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को कारगी चौक / जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
5. नगर परिक्रमा समाधि स्थल पर पहुंचने पर समस्त यातायात को सामान्य किया जाएगा ।
* झंडा साहिब के चारों ओर जीरो जोन रहेगा*
*भंडारी चौक से कोई भी वाहन झंडा साहिब की ओर नहीं जायेगा*-
——पार्किंग व्यवस्था ——
झंडा साहिब में आने वाले आगन्तुक निर्धारित पार्किग स्थल में अपने वाहनों को पार्क करेंगे –