डीएम व सीडी से तत्काल कार्यवाही की माँग
डोईवाला / रिषीकेश (देहरादून)। आज राजधानी देहरादून से भेज 20-25 कि़. मी़ दूर गुमानीवाला पंचायतघर व श्यामपुर खदरी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा कार्यकत्रियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आज पहले दिन ही क्रमशः 36 और 25 आशाओं को दोपहर में दोनों जगह दिये जाने वाले भोजन में राजमा में जिन्दा कीड़े के गुच्छा भी सबको परोसा गया।
कीड़ों भरा खाने के साथ साथ जो दही दिया गया वह भी सडा़ हुआ बताया जा रहा है। इस प्रकार का जहरीला भोजन एक ही ठेकेदार द्वारा दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों में परोसा गया। ईश्वर की कृपा रही हो बड़ा हादसा नहीं घट पाया वर्ष दर्जनों अशाओं की जान जा सकती थी।
ऐसे खाने को लेकर जी वीडियो बनाई गयी है उसमें बिल्कुल साफ कीड़े चलते हुये दिखाई पड़ रहे है। जिससे अशाओं में रोष व्याप्त है। आशा कार्यकत्री संगठन (भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध) की प्रदेश महामन्त्री ललितेश विश्वकर्मा ने उच्चाधिकारियों से तत्काल कड़ी कार्यवाही और भोजन व्यवस्था के जिम्मेदार व लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।