इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि उन्हें इस्लामाबाद में जनसभा करने की अनुमति का अनुचित लाभ नहीं उठाना चाहिए और धरना नहीं देना चाहिए।।
धरने को कुचलने की दी धमकी
राशिद ने संयुक्त विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) द्वारा प्रस्तावित धरना को कुचलने की धमकी दी।
गौरतलब है कि राजधानी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में सत्तारूढ़ पीटीआई की रैली “अमर बिल मारूफ” के जवाब में विपक्ष ने सोमवार को जनसभा करने का फैसला किया है। इसके लिए पीडीएम के घटक दलों के समर्थक इस्लामाबाद में जुटे हुए हैं।
दी गई थी सिर्फ रैली की अनुमति : राशिद
राशिद ने कहा कि जेयूआई-एफ को इस्लामाबाद में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया था कि वे अपने सार्वजनिक सभा स्थल या प्रकृति को न बदले।
पीएमएल-एन को 28 मार्च (सोमवार) को इस्लामाबाद के एच-9 इलाके में रैली करने के लिए पहले ही एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कों को अवरुद्ध करने में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने सहित उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनता ने विपक्षी नेताओं की “गंदी राजनीति” को कर दिया है खारिज
विपक्षी नेताओं को ‘तीन का गिरोह’ बताते हुए, राशिद ने कहा कि वे प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने में कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया कि जनता ने विपक्षी नेताओं की “गंदी राजनीति” को खारिज कर दिया है।