मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में धरना दिया हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
पुलिस ने 11 ग्रामीणों को हिरासत में
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात शहर के प्रकाश चौक स्थित होटल पर तितावी के दो ग्रामीणों और होटल मालिक के बेटों के बीच मारपीट हो गई थी। पुलिस दोनों पक्षों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। ग्रामीणों ने भाकियू कार्यकर्ताओं को कॉल कर मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच जिला अस्पताल में भी मारपीट हो गई थी। भाकियू कार्यकर्ता तितावी के दोनों ग्रामीणों को अपने साथ ले गए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने 11 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मंगलवार सुबह नगर कोतवाली पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ गलत कार्रवाई का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच करने की बात कही। इसी प्रकरण में चौधरी राकेश टिकैत कोतवाली में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। राकेश टिकैत के धरने पर बैठने के बाद सपा और रालोद ने भी अपना समर्थन उनके धरने को दे दिया है, धरने पर सपा नेता हरेंद्र मलिक सहित अनेक नेताओं ने पहुंच कर समर्थन दिया।
इस बीच एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने टिकैत से बातचीत कर धरना खत्म करने का आग्रह किया जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया।