मसूरी: 3 माह के भीतर पेयजल योजना का कार्य होगा पूरा – Polkhol

मसूरी: 3 माह के भीतर पेयजल योजना का कार्य होगा पूरा

मसूरी।  जहां एक और पर्यटक सीजन नजदीक है माल रोड में यमुना मसूरी पेयजल योजना का कार्य कछुआ गति से हो रहा है जिसके चलते व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है वही पेयजल निगम के अधिकारियों का कहना है कि 3 माह के भीतर यह योजना पूरी हो जाएगी।

आज माल रोड पर पेयजल लाइन का निरीक्षण करने अधिशासी अभियंता सुजीत विकास ने कार्य का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदार को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि पेयजल योजना का कार्य 3 माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा साथ ही माल रोड पर 5 अप्रैल के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना से मसूरी वासियों को 2053 तक लाभ मिलेगा और मसूरी में पानी की किल्लत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एनएच से भी परमिशन मिल जाएगी और इस परियोजना को और अधिक गति के साथ पूरा किया जाएगा।

यह योजना मसूरी वासियों के लिए हैं : मोहन परिवार 

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन परिवार ने बताया कि यह योजना मसूरी वासियों के लिए है और अधिकारियों से वार्ता कर योजना को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि किसी भी विकास योजना के लिए थोड़ा बहुत परेशानियां होती है लेकिन उसका लाभ दूरगामी होता है

बताते चलें कि इन दिनों मसूरी की माल रोड पर पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिससे माल रोड पर सड़कों को खोला जा रहा है जिससे कि पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय व्यापारियों मैं इस योजना को शीघ्र पूरा करने के साथ ही माल रोड पर डामरीकरण करने की मांग की है ताकि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *