दिल्ली। पत्रकारों को पत्र सूचना कार्यालय द्वारा मान्यता दिये जाने से संबंधित दिशा निर्देशों में बदलाव का मामला आज राज्यसभा में उठाते हुए कहा गया कि इससे मीडिया की स्वतंत्रता प्रभावित होगी।
दिशा निर्देशों किए गए है कई बदलाव
राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने मंगलवार को विशेष उल्लेख के तहत यह मामला उठाते हुए कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले पत्र सूचना कार्यालय ने पत्रकारों को मान्यता देने संबंधी दिशा निर्देशों में इस वर्ष कई बदलाव किये हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया संगठनों ने इन दिशा निर्देशों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे मीडिया की स्वतंत्रता प्रभावित होगी।