बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक सिपाही तथा अभियुक्त घायल हो गया है।
गोलीबारी में अभियुक्त के पैर में तथा सिपाही को लगी हैं गोली

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि कोतवाली पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश उमेश खरवार को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान हुयी गोलीबारी में अभियुक्त के पैर में तथा सिपाही को गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर हैं। 28 मार्च को हुए डिग्गी से लूट कांड का मुख्य अपराधी है।
25 हजार रुपये का इनाम भी था घोषित
उन्होंने बताया कि बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था,इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक द्वारा इनाम देने की घोषणा किया गया है।