दिल्ली। 30 मार्च (वार्ता) भारत में निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने देश में बहुराष्ट्रीय सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। एक्सिस बैंक ने बुधवार को बताया कि दोनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एक्सिस बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सौदे के लिए वह सिटी बैंक को 12,325 करोड़ रुपए तक का भुगतान करेगा। इस सौदे के लिए नियामकीय अनुमति प्राप्त की जाएगी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि इस सौदे के तहत एक्सिस बैंक, सिटीबैंक इंडिया के क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और उपभोक्ता ऋण कारोबार को अधिग्रहीत करेगा। इसमें सिटी बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के उपभोक्ता व्यवसाय का कारोबार भी शामिल होगा।
इससे एक्सिस बैंक को सिटी बैंक इंडिया के 30 लाख ग्राहक मिलेंगे। सिटी बैंक के 25 लाख कार्ड मिलने से एक्सिस बैंक के कार्ड कारोबार बैलेंस शीट में 57 प्रतिशत बढ़ जाएगी और यह बैंक कार्ड कारोबार में देश के शीर्ष तीन प्रतिष्ठानों में शामिल हो जाएगा। इस सौदे के बाद, एक्सिस बैंक के पास 2.85 करोड़ बचत बैंक खाते, 2.3 लाख से अधिक संभ्रात ग्राहक और 1.06 कार्ड होंगे।
एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधीशासी अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘यह एक्सिस के विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और सभी हितधारकों को इससे बहुत अधिक फायदा होगा।”