सरिस्का में भीषण आग के चलते वन्य जीवों का गांवों की ओर की ओर पलायन – Polkhol

सरिस्का में भीषण आग के चलते वन्य जीवों का गांवों की ओर की ओर पलायन

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र में लगी भीषण आग के बाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा वन्यजीव की जान बचाने के लिए सायरन बजा कर लोगों को सावधान किया गया है।

पुलिस कर रही है वन्यजीवों से बचाव करने तथा परिवार को सुरक्षित रखने की अपील

उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग हरित ने बताया सरिस्का अभ्यारण वन क्षेत्र के डाबली, सुकोला, रोटक्याला, बालेटा, पृथ्वीपुरा की सीमा तक आग का प्रकोप बढ़ रहा है। आमजन की सुरक्षा के लिए मालाखेड़ा थाना पुलिस वन्यजीवों से बचाव करने तथा परिवार को सुरक्षित रखने की अपील कर रही है। भीषण आग लगने के कारण जंगल में रहने वाले वन्यजीव जिसमें प्रमुख रुप से सूअर सियार लकड़बग्घा के अलावा अन्य खूंखार जानवर अपना जीवन बचाने के लिए गांव की ओर पलायन करने लगे हैं।

वन्यजीवों से बचाव करने की अपील मालाखेड़ा पुलिस और प्रशासन आमजन से कर रहा है और सायरन लगाकर वाहन घुमा रहे है।

पास के गांव की ओर पलायन करेंगे खूंखार वन्यजीव से आमजन को वन्यजीवों से कोई हानि नहीं होगी इसलिए सुरक्षित रहें इसके लिए मालाखेड़ा पुलिस और प्रशासन की ओर से जागरूकता की रणभेरी बजाई है और पुलिस की ओर से अपने वाहन में माइक लगा कर बालेटा पृथ्वीपुरा रेबारी बाबा नाहर शक्ति धाम सहित आसपास के गांवों में चेतावनी दी जा रही है।

अपने घर पर रहे रात्रि को बाहर नहीं निकले तथा कोई भी खूंखार वन्यजीव गांव में आता है तो तुरंत मालाखेड़ा पुलिस प्रशासन या अलवर कंट्रोल रूम को अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *