गोवा में पर्यटन पर पड़ा कोरोना महामारी का प्रभाव – Polkhol

गोवा में पर्यटन पर पड़ा कोरोना महामारी का प्रभाव

पणजी। गोवा विधानसभा में बुधवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान गोवा में पर्यटकों के आगमन में कमी आई है और यह घटकर 63.15 प्रतिशत हो गयी।

सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2020 में राज्य में 26,71,533 घरेलू पर्यटकों ने दौरा किया, जबकि 3,00,193 विदेशी पर्यटकों ने गोवा को अपने पर्यटन स्थल के रूप में चुना।

वहीं, वर्ष 2021 में इसमें सुधार देखने को मिला और यहां 33,08,089 घरेलू पर्यटक तथा 22,128 विदेशी पर्यटकों ने राज्य को पर्यटन स्थल के रूप में चुना। राज्य में 2020 की तुलना में 2021 में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आगमन में 12.06 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2021 के अनुसार, राज्य का वन क्षेत्र 2244.21 वर्ग किमी था, जो राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 60.62 प्रतिशत है। आईएसएफआर 2019 की रिपोर्ट की तुलना में आईएसएफआर 2021 की रिपोर्ट में राज्य में वन क्षेत्र में 6.27 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि फरवरी 2022 मोपा हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 66.01 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। इस परियोजना को देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में इस साल अगस्त तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।

सर्वेक्षण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 (जनवरी 2022 तक) के लिए प्रमुख खनिजों के निष्कर्षण पर एकत्रित कुल रॉयल्टी 112.04 करोड़ रुपये थी, जबकि इस अवधि के लिए लघु खनिजों पर एकत्रित रॉयल्टी 4.08 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार ने विभिन्न खदानों या स्टैक यार्ड में पड़े खनिज अयस्क स्टैक की 27 ई-नीलामी की और कुल 16.03 मिलियन टन खनिज अयस्क की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की गई।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसमें सुधार के संकेत मिले हैं। वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान के अनुसार, राजस्व प्राप्तियां 2020-21 के मुकाबले 12,652.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,787.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वहीं, राजस्व अधिशेष 58.46 करोड़ रुपये और राजकोषीय घाटा 2,650.53 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *