पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में विभागों का बटवारे में स‍बसे ज्‍यादा 23 विभाग मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के पास आए – Polkhol

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में विभागों का बटवारे में स‍बसे ज्‍यादा 23 विभाग मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के पास आए

शपथ ग्रहण करने के सात दिन बाद आखिरकार पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में विभागों का बटवारा हो गया। इस बटवारे में स‍बसे ज्‍यादा 23 विभाग मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के पास आए हैं। वहीं पिछली सरकार के पांच में से चार मंत्रियों को अधिकतर पुराने विभाग सौंपे गए हैं। केवल पुराने मंत्री सुबोध उनियाल के सभी विभाग बदले गए हैं।

देर रात अधिसूचना के साथ दोबारा सूची जारी की गई

मंगलवार को मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर असमंजस की स्‍थिति रही। जारी की गई सूची को एक घंटे बाद रोक लिया गया। फिर देर रात मुख्य सचिव डाक्‍टर एसएस संधु द्वारा अधिसूचना के साथ सूची जारी की गई।

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने गृह, आबकारी, औद्योगिक विकास, खनन समेत सर्वाधिक 23 विभाग अपने पास रखे हैं। मुख्यमंत्री ने विभागों के बंटवारे में अनुभव और वरिष्ठता को भी वरीयता दी है। प्रत्येक मंत्री के हिस्से में न्यूनतम चार विभाग आए हैं।

ये विभाग है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था, कार्मिकों के मसले समेत कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

इसके अलावा उनके पास कार्मिक एवं सतर्कता, राज्य संपत्ति, सूचना, गृह, राजस्व, औद्योगिक विकास एवं खनन, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, पेयजल, ऊर्जा, आयुष एवं आयुष शिक्षा, आबकारी, न्याय, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास और नागरिक उड्डयन विभाग है।

लेखानुदान के रूप में अपनी शुरुआती प्राथमिकताएं दर्शाईं

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को सदन के पटल पर अगले चार महीनों, अप्रैल, मई, जून और जुलाई के लिए लेखानुदान के रूप में अपनी शुरुआती प्राथमिकताएं दर्शा दी हैं। वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 62468.50 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया है। इसका एक तिहाई भाग लेखानुदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *