MP : फसल बेचकर लौट रहे किसान की हत्या

भिंड।   मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र में एक किसान की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक दिया गया घटना को अंजाम 

पुलिस सूत्रों के अनुसार किसान सरसों बेचकर ग्वालियर से वापस अपने गांव लौट रहा था। कल रात रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर आधा दर्जन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी। वहीं ट्रैक्टर चालक रामनरेश गुर्जर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरसो बेचने गया था किसान 

सूत्रों ने कहा कि मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी विकास गुर्जर अपने गांव के एक युवक रामनरेश गुर्जर के साथ ट्रैक्टर से ग्वालियर के मुरार अनाज मंडी में सरसों की फसल बेचने गया था। उसके पास लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी थी। जब विकास ट्रैक्टर चालक के साथ भिंड जिले के मालनपुर से बारहेड होते हुए सीधे अपने गांव मानपुर के लिए रवाना हुआ, तभी कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर उसके पीछे लग गए। जैसे ही बुद्धासिंह का पुरा पर ट्रैक्टर पहुंचा, तभी आरोपी चलते हुए ट्रैक्टर पर सवार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और उनके पास रखी नगदी ले भागे।

कई लोगो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 

कुछ लोग ने इस घटना को देख लिया। इसके आधार पर आरोपी रामवीर, केशव, जयवीर, रंजीत, गजराज सिंह और नरेंद्र सिंह, निवासी बमरोली और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। सभी आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *