Business: यह भारत में निवेश का है सही समय: गोयल – Polkhol

Business: यह भारत में निवेश का है सही समय: गोयल

दिल्ली।   केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज जिस प्रकार से लागत तथा भरोसे का लाभ प्रस्तुत कर रहा है, उसे देखते हुए यह देश में निवेश करने का सही समय है।

31 मार्च को संपन्न हो रही है एक्सपो 2020

गोयल ने दुबई में एक्सपो 2020 के भारत सम्मान दिवस समारोह के अवसर कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के निवेशकों को भारत की व्यवसाय अनुकूल नीतियों तथा देश में विदेशी कंपनियों के लिए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। एक्सपो 2020, दुबई के सबसे बड़े तथा सर्वाधिक प्रतिष्ठित मंडपों में से एक भारत पैवेलियन का उद्घाटन गोयल ने गत वर्ष पहली अक्टूबर को किया था। इस मंडम में अब तक 16 लाख से अधिक दर्शक आ चुके हैं। यह एक्सपो 31 मार्च को संपन्न हो रही है।

गोयल ने कहा कि नया भारत निडर और आत्म-विश्वास से भरपूर है जहां हम प्रत्येक भारतीय की समृद्धि देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगले 25 वर्षों में भारत एक मजबूत और समावेशी देश का प्रतीक होगा।’’

गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान जिस विशेष साझीदारी को साझा करते हैं, वह ऐतिहासिक है। यह शाश्वत मित्रता का बंधन है जो विश्वास का प्रतीक है और हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं की पूरक प्रकृति के कारण प्राकृतिक साझीदार हैं तथा बढ़ता व्यापार हमेशा उस तालमेल को प्रदर्शित करेगा जो दोनों देशों के बीच है और यह हमारे रिश्ते को और अधिक प्रगाढ़ बनाता जाएगा।’’

‘भारत-यूएई की साझी सोच ने नए अवसरों को जन्म दिया है : पीयूष गोयल 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-यूएई की साझी सोच ने नए अवसरों को जन्म दिया है। इसमें से एक संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की स्थापना करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। कोविड के दौरान हम एक-दूसरे के लिए काम कर रहे थे। व्यापक आर्थिक साझीदारी समझौता (सीईपीए) दोनों ही देशों के लोगों की भलाई के लिए हर प्रकार से लाभप्रद समझौता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *