श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिरीक्षक राजा बाबू ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बाबू को गुरेज सेक्टर में सीमा नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर अग्रिम चौकियों पर सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश पर नजर रखने वाली सेना के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों की तैनाती के बारे में बताया गया।
उन्होंने एकजुटता के साथ काम करने के लिए सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और संचालन की जानकारी ली तथा संचालन तैयारियों की समीक्षा की।