कन्याकुमारी: सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय(डीवीएसी) के अधिकारियों ने कन्याकुमारी जिला अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को एक व्यापारी से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि नागेरकोइल में एक रेडीमेड शोरूम को चलाने वाले आर शिवगुरू ने पुन्नाई नगर के एक डॉक्टर को भूमि खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रुपया दिया था। उसे बाद में पता चला कि जिस जमीन के लिए उसने पैसा दिया है वह विवादित है। इसके बाद उसने डॉक्टर को पैसा वापस करने या फिर उसके नाम से भूमि पंजीकृत करने को कहा। पैसा नहीं मिलने के बाद शिवगुरु ने पुलिस अधीक्षक(एसपी) डीएन हरि किरण प्रसाद से इसकी शिकायत कर दी। एसपी ने डीएसपी के थंगावेल को इसकी जांच करने तथा इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस बीच डीएसपी ने शिवगुरु से इस मामले को सुलझाने के लिए 10 लाख रुपये रिश्वत की मांग की हालांकि दोनों के बीच समझौता होने के बाद वह पांच लाख पर राजी हो गया।
शिवगुरु के शिकायत पर पटेर पॉलदुरै के नेतृत्व में डीवीएसी की टीम ने अधिकरी के खिलाफ जाल बिछाया तथा डीएसपी को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आगे की जांच जारी है