एसईसीएल के 16 स्थानों पर इंटरनेट लीज्ड लाइन स्थापित करेगा रेलटेल – Polkhol

एसईसीएल के 16 स्थानों पर इंटरनेट लीज्ड लाइन स्थापित करेगा रेलटेल

दिल्ली। रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के 16 स्थानों पर इंटरनेट लीज्ड लाइन (आईएलएल) स्थापित करेगा। रेलटेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चावला ने बताया कि रेलटेल को एसईसीएल से 15.76 करोड़ रुपये का वर्कआर्डर मिला है। उन्होंने कहा कि देश में विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना रेलटेल के मुख्य व्यवसायों में से एक है और कंपनी राष्ट्रीय डिजिटल में बदलाव की दिशा में सबसे आगे है। रेलटेल के लिए कोयला क्षेत्र एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के लिए कई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं।”

चावला ने कहा , “जनवरी-2021 से अब तक हमें कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों से 700 करोड़ रुपये से अधिक के वर्कआर्डर मिले हैं। हमें उम्मीद है कि डिजिटलाइजेशन के मद्देनजर इस क्षेत्र से राजस्व में और वृद्धि होगी।” उन्होंने कहा कि रेलटेल कोयला कंपनियों को आईएलएल के अलावा एमपीएलएस वीपीएन सेवाएं, इंटरनेट बैंडविड्थ, सीसीटीवी , एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लैन / वैन कनेक्टिविटी की सेवाएं उपलब्ध कराता है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देना हमारी प्रतिबद्धता है।

एसईसीएल के जिन कोयला खान क्षेत्रों में आईएलएल प्रदान की जायेगी, उनमें भटगांव, विश्रामपुर, चिरीमिरी, दीपका, गेवरा, हसदेव, जोहिला, कोरबा, कुसमुंडा, रायगढ़, सीईडब्ल्यूएस गेवरा, सीडब्ल्यूएस कोरबा, सेंट्रल स्टोर कोरबा (छत्तीसगढ़) और बैकुंठपुर, जमुना , कोतमा और सोहागपुर (मध्य प्रदेश) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *