बेंगलुरु। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वर्तमान महासचिव अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी हिजाब विवाद पर अल-कायदा के बयान की निंदा करती है।
माकन ने कहा कि आतंकवादी संगठन का देश के आंतरिक मामलों के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं बनता है।
पूर्व मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं साफ शब्दों में यह कहना चाहता हूं कि हम अलकायदा के बयान की निंदा करते हैं। अलकायदा एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और उसे हमारे देश के आंतरिक मामलों में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।’
माकन ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के बर्ताव की भी निंदा करता है क्योंकि अल-कायदा और भाजपा दोनों सांप्रदायिक बयानबाजी से देश का माहौल खराब कर रहे हैं।
माकन ने कहा, ‘अलकायदा और गृह मंत्री दोनों एक ही काम कर रहे हैं, क्योंकि ये दोनों अपनी बयानबाजी से देश का माहौल खराब कर रहे हैं। मैं दिल्ली से आया हूं और कर्नाटक के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया माहौल खराब नहीं करें। कर्नाटक की एक मिलीजुली संस्कृति है और इसलिए बेंगलुरु और यह राज्य दुनिया भर के व्यवसायियों और निवेशकों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इस माहौल का ध्रुवीकरण नहीं करें।”
उन्होंने कहा कि भाजपा और अलकायदा जिस तरह के ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं, उससे सिर्फ माहौल ही खराब नहीं हो रहा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है।
पूर्व सांसद ने कहा, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां के लोग अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए पर्याप्त सक्षम हैं।’
उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा की ओर से साेशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में संगठन के प्रमुख अल जवाहिरी ने कॉलेज परिसर में अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाकर हिजाब के समर्थन में खड़ी रही छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है।