दिल्ली। लद्दाख में विद्युत वितरण प्रणाली पर चीनी हैकरों द्वारा साइबर हमले की कोशिश किये जाने पर सरकार ने आज कहा कि भारत के पास हमारी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं पर होने वाले ऐसे हमले विफल करने की क्षमता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं यही कह सकता हूं कि हमारे पास अपनी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं की सुरक्षा के लिए एक सिस्टम, एक प्रणाली है।”
ऊर्जा मंत्रालय ने बताया है कि लद्दाख में बीते दिनों विद्युत वितरण प्रणाली पर चीनी हैकरों ने हमला करके बिजली व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया था लेकिन वे भारतीय सुरक्षा प्रणाली के कारण कामयाब नहीं पाये।