मुंबई: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स जहां गुरुवार को 207.8 अंकों की गिरावट के साथ 59,402.61 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 84.35 अंकों के दबाव के साथ 17723.30 अंकों के साथ दिन की शुरुआत की।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 91.5 अंक बढ़कर 25267.29 अंक पर और स्मॉलकैप 114.16 अंकों की बढ़त के साथ 29810.10 अंक पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 566.09 अंक लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 59610.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.75 अंक गिरकर 17807.65 अंक पर आ गया था।
हालांकि बीते दिन दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली से बाजार का समर्थन मिला। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 25,175.79 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,695.94 अंक पर रहा था।