वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली सहित राजधानी दून के पत्रकार हुये लामबन्द
वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया (WJI) की उत्तराखंड इकाई ने जताया आभार एवं दिया समर्थन
देहरादून/लखनऊ। आज राजधानी दून के वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली के द्वारा एकला चलो रे और अलख जगाओ के सिद्धांत पर गाँधी पार्क के गेट पर दो घंटे का सांकेतिक धरना देकर लखनऊ में वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के महाधरने का समर्थन किया गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में प्रश्न पत्र लीक प्रकरण पर निर्भीकता के साथ समाचार प्रकाशित करने वाले अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा के पत्रकारों की गिरफ्तारी की गयी जिसके विरोध में और वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा लखनऊ में आहूत गाँधी प्रतिमा के समक्ष महाधरना के समर्थन किया गया।https://fb.watch/ceATdP4pOK/
इस दो घंटे के सांकेतिक धरने के समर्थन करते हुये प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनेश ध्यानी व पोलखोल राजेश बहुगुणा, लोकार्पण से जितेन्द्र चौहान, पर्वतजन से विजय रावत, चाँदनी सहित अनेंकों पत्रकार व मीडिया बंधुओं ने अपने अपने विचारों में पत्रकारिता पर हमले के घोर निंदा की।https://fb.watch/ceBDcm-adL/
सभी पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुये श्री पैन्यूली के आभार व्यक्त किया और उनके इस कदम के सराहना की।
https://fb.watch/ceC8uALcEb/
ज्ञात हो कि लखनऊ में भी आज सैंकडों पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के द्वारा आहूत धरने में सम्मिलित होकर सरकार की दमनकारियों नीतियों और प्रकारों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया तथा पन्द्रह सूत्रीय माँगपत्र प्रधानमंत्री मोदी को भेजा।