देहरादून। सेवलाकलां निवासी निकेत चौधरी ने पटेलनगर थाने के इंस्पेक्टर रविंदर सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाा है। पुलिस शिकायत प्राधिकरण को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका अपनी पत्नी प्रियंका के साथ विवाद चल रहा था। पत्नी ने तलाक व 15 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
निकेत ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को उनकी पत्नी उनके पंकज विहार स्थित मकान से सोने की चेन, अंगूठियां, उनकी मां के झुमके अपने कब्जे में ले लिए। इसके साथ ही उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को भी बेच दिया। इस मामले में उन्होंने आइएसबीटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद उनकी पत्नी व तीन अन्य के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में 23 जनवरी 2022 को धोखाधड़ी, धमकी देने, कूचरचित दस्तावेज तैयार करने के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद पटेलनगर कोतवाली के इंसपेक्टर रविंदर यादव ने 10 फरवरी, 17 फरवरी व तीन अप्रैल को उन्हें थाने बुलाया, जहां पर आरोपी पक्ष के लोग भी मौजूद थे। इंस्पेक्टर ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने मुकदमा वापस लेने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने गाली गलौच करते हुए उन्हें दो घंटे तक थाने में बैठाए रखा और कुछ दिन बाद दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया।