जबलपुर मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव – Polkhol

जबलपुर मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

हाजीपुर।  पश्चिम मध्य रेलवे (डबल्यूसीआर) के जबलपुर रेल मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के लिए किए जा रहे नॉन इन्टरलॉकिंग (एनआई) कार्य की वजह से पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) की या उससे गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि चार ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि पांच ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल, 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपर फास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल, 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल तथा 22168 हजरत निजामुद्दीन – सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द किया गया है ।

कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद – कोलकाता एक्सप्रेस और 18 अप्रैल को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.- गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी । इसी तरह 16 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 14 अप्रैल को कोलकाता से ही खुलने वाली 19607 कोलकाता- मदार जं. एक्सप्रेस और 18 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *